भागलपुर, नवम्बर 9 -- जिस प्रकार हर कार्य में मनुष्य दम लगाता है। पढ़ने में दम लगाता है, पढ़ाई या फिर किसी अन्य कार्य में दम लगाता है उसी प्रकार भक्ति में भी दम लगाना पड़ता है। दम लगाने से ही उसे इच्छित फल की प्राप्ति होती है। अतः मनुष्य को चाहिए कि वह ईमानदारी पूर्वंक, निष्ठापूर्वक दम लगाए। उक्त बातें प्रखंड के दियारा क्षेत्र के मधुबनटोला बैरिया घाट पेट्रोल पंप के पास चल रहे दो दिवसीय बिहार प्रांतीय भारती संतमत के 29वें वार्षिक महाधिवेशन में दूसरे दिन शनिवार को स्वामी वेदानंद जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि और यह दम लगाना आपको कौन सिखाता है, वह संत सदगुरु होते हैं। उन्होंने सत्संग पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु सत्संग प्रेमियों से गुरु महाराज की जय का जयघोष भी कराया। महाधिवेशन में रामानंद जी महाराज, डॉपरमा नंद साह बाबा, निरंजन बाबा, ओम प्र...