मधुबनी, नवम्बर 5 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र की सिरियापुर पंचायत अंतर्गत गौशनगर में श्रीमदभागवत को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। वैदिक मंत्रोच्चारण और जयघोष से वातावरण गुंजायमान बना हुआ है। पूजा के पहले दिन वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश पूजन के बाद पूजा पाठ आरम्भ किया गया। वृन्दावन से आईं व्यासपीठ पूज्या अखिलेश किशोरी जी ने कथा का शुभारंभ "राधे गोविंद गोविंद राधे" अत्यंत मधुर संकीर्तन से किया। उन्होंने कहा कि भक्ति में भावों की ही प्रधानता होती है। आपकी शारीरिक क्रियाओं से आप भले ही सांसारिक कार्य कर रहे हों लेकिन यदि आपका मन प्रभु में लीन है तो उस समय आप प्रभु की भक्ति ही कर रहे होते हैं। गंगा का जल शरीर को तो पवित्र कर सकता है लेकिन आपके विचारों एवं मन को केवल सत्संग, प्रभु की कथाओं और भक्ति के द्वारा ...