कोडरमा, जुलाई 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का 68वां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। मंदिर परिसर को गुलाब के फूलों और हरियाली से आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां भक्तों ने श्रद्धापूर्वक बाबा वीर हनुमान की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत पावन ज्योति प्रज्वलन से हुई और वैदिक विधि से पूजा पंडित राम प्रवेश पांडेय द्वारा संपन्न कराई गई। यजमान के रूप में शालू विक्की चौधरी मौजूद रहे। जय सियाराम सत्संग समिति की सदस्याओं - आशा बर्णवाल, रूबी बर्णवाल, सुमन रानी और कंचन बर्णवाल - ने सस्वर सुंदरकांड पाठ आरंभ किया, जिससे पूरा मंदिर परिसर "मंगल भवन अमंगल हारी" की गूंज से भक्तिमय हो उठा। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन संध्या की शुरुआत भजन गायक सुदेश छाबड़ा की प्रस्तुति "वीर बजरं...