दुमका, नवम्बर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के श्री श्री गौशाला परिसर में मोदी परिवार द्वारा आयेाजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को नरसिंह अवतार, प्रह्लाद चरित्र एवं जड़भरत चरित्र पर प्रवचन सुनाया। प्रवचन देते हुए कथा वाचक गोपाल कृष्ण ने श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति का महत्व बताया। उन्होंने भक्त प्रहलाद और ध्रुव की प्रेरणादायक कथाएं सुनाई, जिनमें संघर्ष, आस्था और भक्ति की गहराई झलकती है। कथा वाचक गोपाल कृष्ण ने कहा कि भक्ति मार्ग पर चलना जितना सरल दिखता है, उतना है नहीं। केवल वही इस मार्ग पर टिक पाता है, जिसमें सच्ची श्रद्धा और धैर्य होता है। उन्होंने भक्त प्रह्लाद का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें पहाड़ से गिराया गया, समुद्र में फेंका गया, विष दिया गया और कालकोठरी में बंद किया गया, लेकिन उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं आई। इ...