सहरसा, फरवरी 12 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक के निकट स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छह दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत सोमवार को प्रारंभ हुआ। शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन डा. प्रमोद भगत, नमिता कुमारी, चंद्र मणि, डा. उमेश भगत, विजेंद्र भगत सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान शिव जी की आरती गाई गई। वहीं अयोध्या से आए कथा वाचक श्री हित अतुल कृष्ण जी महाराज को फूल की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कथा के पहले दिन श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने, लोगो को सत्य मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्हों...