प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 3 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु धाम मनगढ़ में गुरुवार को भक्ति परिषत की ओर से इलाके के ग्रामीणों को बुलाकर दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई। दैनिक उपयोग की सामग्री पाने को लोगों की भीड़ जुटी रही। सामग्री के साथ दोनों दीदियों का सानिध्य पाकर लोग काफी खुश नजर आए। भक्ति परिसर में गुरुवार को भक्ति परिषत की अध्यक्ष डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ.कृष्णा त्रिपाठी ने इलाके के लोगों को बुलाकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित किया। दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ-साथ ग्रामीण महिलाएं भक्ति परिषत की दोनों दीदियों का सानिध्य पाकर काफी खुश नजर आईं। इस मौके पर भक्ति परिषत के सचिव डॉ.हिरण्यम चटर्जी (हीरू), राजीव तनेजा, अंशुल गुप्ता, प्रधान विमलेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...