रामपुर, जुलाई 7 -- कथावाचक पंडित प्रहलाद मिश्र रामायणी ने कहा कि भक्ति भाव ही ईश्वर को प्राप्त करने का सबसे सरल मार्ग है। वह नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुना रहे थे। कहा कि भगवद भक्ति से परमात्मा को प्राप्त करने का सबसे सरल मार्ग है। मानव जीवन में ईश्वर पर विश्वास ही भक्ति को प्रशस्त करता है। विश्वास को आधार बनाकर साधक को उपासना करनी चाहिए। रामायण और श्रीमद्भागवत दोनों ही शाश्वत ग्रंथ हैं। दोनों में नवधा भक्ति का निरूपण किया गया है। उपासना और निष्काम कर्म करने वाले केवट और शबरी दोनों के यहां प्रभु श्री राम चल कर आए हैं। सारा संसार जिस परमात्मा से याचना करता है, झोली फैलाता है। वहीं परमदाता प्रभु श्री राम केवट से मांगने में संकोच नहीं करते हैं। अंत में आरती व प्रसाद वितरण हुआ। मौके पर ...