छपरा, अगस्त 3 -- गंगाजल लेने के लिए पहलेजा धाम में उमड़े हजारों डाक व बाइक कांवरिए डाक कांवरियों की संख्या में आई है काफी कमी सावन की अंतिम व चौथी सोमवारी प सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर के पहलेजाघाट धाम स्थित दक्षिण वाहिनी गंगा नदी का पवित्र जल लेकर डीजे की धुन पर नाचते - गाते हजारों डाक व बाइक कांवरिए रविवार को मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में उनके पहलेजा धाम पहुंचने और गंगाजल लेकर गरीबनाथ के लिए प्रस्थान करने का सिलसिला देर शाम तक जारी था। वे सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक करेंगे। बीते रविवार की तुलना में डाक कांवरियों की संख्या में काफी कमी आई है। अहले सुबह से ही पहलेजाघाट धाम में राज्य के छपरा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा के अलावा उतर प्रदेश क...