हरिद्वार, जनवरी 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से पीपलेश्वर शिव मंदिर कृष्णा नगर कनखल में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इससे पहले भव्य कलश यात्रा निकली गई। भक्तों ने मुनीश्वर घाट सिंहद्वार गंगा तट पर मां गंगा पूजन एवं अभिषेक किया। कथा के प्रथम दिवस भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस कलिकाल में जो भी सच्ची श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन एवं श्रवण करता है। भागवत कृपा से उसको धन-धान्य के साथ ही साथ भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है। समस्त पित्रों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत की कथा प्रेत योनि से भी मुक्ति दिला देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...