गिरडीह, सितम्बर 2 -- तिसरी। तिसरी के गांधी मैदान में पिछले 6 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव के अवसर पर रविवार रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण के दौरान भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन मशहूर अनाउंसर सह हास्य कलाकार लखन शर्मा ने किया। इस दौरान बिहार से आई सिंगर राज लक्ष्मी और रांची के गायक जीतू झारखंडी ने युगलबंदी कर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत की। वहीं राज लक्ष्मी ने अकेले भी कई भक्ति गीतों को गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। राज लक्ष्मी ने महिला श्रोताओं की भीड़ में जाकर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर महिलाओं को भी खूब झुमाया। वहीं नृत्यांगनाओं ने भी भक्ति गीतों में डांस करके खूब वाहवाही बटोरी। जागरण के दौरान एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति की गई। रामगढ़ से आए सुप्रसिद्ध कलाकार राजू हलचल एंड ...