जामताड़ा, जून 2 -- मिहिजाम। चित्तरंजन रेल नगरी स्थित आर सेवन के पंचम पल्ली मैदान पर शनिवार रात को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण में माता रानी के गीतों से इलाहाबाद, पटना व कोलकाता से आए टीवी के कलाकारों ने भक्ति गीतों से रातभर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोई हाथ उठाकर ताली बजा रहा तो कोई सिर पर हाथ रखकर थिरक रहे थे। जहां मां भगवती जागरण का शुभारंभ एनएफआईआर के नेता इंद्रजीत सिंह सहित चिरेका के वरीय अधिकारियों ने माता के समक्ष अखंड ज्योत व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं कलाकारों ने गणेश वंदना के गीत 'गजानन आ जाओ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मशहूर गायक इंद्रजीत ठाकुर, नेहा चंचल, अजय हलचल, कुमकुम बिहारी सहित अन्य कलाकारों ने रातभर मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। जहां इंद्रजीत ठाकुर ने मधुर भजनो...