मुंगेर, अप्रैल 29 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर के माधोडीह गांव में आयोजित महारूद्र यज्ञ के समापन के दूसरे दिन रविवार की रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के आयोजक सुरेंद्र प्रसाद यादव, पुष्पम प्रियम भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। शिवेश मिश्रा के गाये पधारो गजानंदजी मेरे घर में पधारो गणेश वंदना से भक्ति जागरण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमा दिया। लोगों ने देर रात तक भक्ति गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान यज्ञ को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले यज्ञ समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...