गिरडीह, मई 12 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के रेम्बा स्थित कर्माटांड़ में शनिवार रात आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। आनंद म्यूजिकल ग्रुप के गायक सरोज कुमार लक्खा, भजन गायिका सुरुचि सिंह तथा सोनी श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किए गए गायन पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। उक्त भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन कर्माटांड़ निवासी भीम राम चंद्रवंशी के द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर किया गया था। आनंद पंडित, प्रवीण विश्वकर्मा, सत्यम राज तथा रविंद्र पांडेय ने वाद्य यंत्रों के वादन पर खूब तालियां बटोरे। भगवान बजरंगबली, माता दुर्गा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। मौके पर संगीतमय कथावाचक आचार्य कन्हैया द्विवेदी, जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, सेवानिवृत शिक्षक विनोद राम, भाजपा नेता उदय द्विवेदी, पिं...