हजारीबाग, मई 9 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बादम पंचवाहिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित नव दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ का समापन बुधवार को हो गया। शाम में ब्राह्मणों एवं आचार्य के साथ महाआरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। वही जीवंत झांकी के साथ भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति जागरण में श्रद्धालु भक्ति गीतों में झूमते नजर आए । शांति व्यवस्था को लेकर यज्ञ समिति के लोग जगह-जगह पर तैनात नजर आए।मौके पर बादम ग्रामवासी एवं दांगी ड्रामेटिक क्लब बादम अध्यक्ष अभय कुमार, सचिव संतोष कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, रवि कुमार दांगी, संतोष मेहता, जयप्रकाश राम, कलाश कुमार ,कालीचरण कुमार, महेंद्र नाथ पांडेय, भुदेव महतो, बैजनाथ महतो , भावेश कुमार, सहेश्वर महतो , शत्रुघ्न महतो विनोद प्रजापति ,प्रदीप साव, सीताराम साव के अलावा अन्य दर्ज...