लातेहार, अक्टूबर 1 -- लातेहार प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र को लेकर जिले में मॉं दुर्गे की भक्ति चरम पर है। सभी भक्त मॉं दुर्गा की भक्ति में लीन हैं। दर्शक-श्रद्धालु हरेक दिन सैकड़ों की संख्या में मौके पर आयोजित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं तो कई लोग मातारानी का नियमित दर्शन कर अपना और अपने परिजनों की खुशहाली के लिए मॉंतेश्वरी की प्रार्थना-आरती करने में मशगूल हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी पूजा-पंडाल जय माता दी, ॐ काली-जय दुर्गे, मातारानी की जय आदि जयकारों से गुंजायमान हैं। वहीं शक्ति के उपासकों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए नियमित रूप से किए जा रहे सस्वर व संगीतमय नवान्हपारायण पाठ तथा पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे लातेहार जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया है। नवरात्र के आठवें दिन संधिपूजा और मॉं ...