गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के बढ़या चौक में बुधवार सुबह भक्ति गीत की तेज आवाज को लेकर विवाद हिंसक हो गया। आरोप है कि रोज सुबह तेज आवाज में गीत बजाने से नाराज़ पट्टीदारों ने पिंटू यादव नाम के युवक को घर के बाहर घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता रामअचल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तेज संगीत की वजह से पट्टीदार काफी समय से असंतुष्ट थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रामिलन, अवधेश और विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...