आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर नगर पंचायत के रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम सेवादार मंडल जीयनपुर द्वारा शनिवार की रात श्री खाटू श्याम महोत्सव आयोजन किया गया है। इस दौरान कलाकार अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्याम प्रेमी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक आरती से की। इसके बाद दिल्ली की भजन गायिका साक्षी चोपड़ा और पंजाब के भजन गायक विशाल शैली पटियाला ने 'हमें ना भूलना बाबा ', 'मैं लाडला हूं खाटू वाले श्याम का', 'सबका आंसू पोछे खाटू श्याम, हारे हारे आए श्याम के द्वारे' जैसे गीतों से पूरा मैदान श्याममय हो गया। रामलीला मैदान में खाटू श्याम की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसका दर्शन करने के लिए महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक व...