रिषिकेष, नवम्बर 11 -- अरुणाचल प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री दासंगलु पुल ने ऋषिकेश में गंगा आरती की। उन्होंने कहा कि गंगा आरती केवल ज्योति और मंत्रोच्चार का अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक ऐसी सांस्कृतिक धरोहर है, जो भक्ति के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध भी जगाती है। मंगलवार को परमार्थ निकेतन में अरुणाचल प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, कला एवं संस्कृति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री दासंगलु पुल अपने 16 अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचीं। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। उसके बाद यहां गंगा आरती की। उन्होंने कहा कि यह आरती केवल देवभक्ति नहीं, बल्कि देशभक्ति के संस्कार भी जगाती है। यहां आकर जो शांति और ऊर्जा मिलती है, वह केवल व्यक्तिगत नहीं राष्ट्रहित के संकल्पों को भी मजबूत बनाती...