गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- ट्रांस हिंडन। सावन माह के पावन अवसर पर चल रही कांवड़ यात्रा भक्ति के साथ-साथ मानवता की भी अद्भुत मिसाल पेश कर रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों भोले के भक्त तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर लगाए गए हैं, जिनमें सेवा भाव से आम लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम दौर में है और कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ चुकी है। इन सेवा शिविरों में भक्तों की भीड़ खचाखच भरी हुई है। ऐसे में कांवडियों की सेवा कर रहे लोगों की संख्या पर्याप्त नहीं होने पर सेवा भाव से स्थानीय निवासी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इन शिविरों में ठंडा पानी, शरबत, फल, दवाइया और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई ...