देहरादून, जुलाई 30 -- नवदुर्गा मंदिर पोस्ट आफिस कालोनी क्लेमेनटाउन देहरादून में आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि शिव महापुराण कथा सुनने और शिव भक्ति के लिए अहंकार को दूर करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशे से बचने और सनातन धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। संत रसिक महाराज ने कहा कि शिव महापुराण कथा श्रवण व शिव भक्ति के लिए पहले अहंकार दूर करना होगा। क्योंकि जब तक अहंकार होता है तक भोलेनाथ प्रसन्न नहीं होते हैं। जिस प्रकार आदि देव महादेव को भोलेनाथ कहा जाता है उसी उनको भक्त भी भोले पसंद हैं। जब तक अहंकार दूर नहीं होगा तब तक शिव की भक्ति प्राप्त होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सनातनी संस्कृति अपने आप में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के भाव को समाहित किए हुए हैं , वहीं दूसरी ओर...