गाजीपुर, अक्टूबर 17 -- सैदपुर/खानपुर, हिसं। परसनी स्थित श्री ठाकुर जी प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन शुक्रवार को कथा व्यास स्वामी विजयानंद गिरी ने श्रद्धालुओं को भक्ति, सदाचार और सत्संग के महत्व का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मनुष्य के जीवन को दिव्यता की ओर ले जाती है। जो व्यक्ति भक्ति मार्ग पर चलता है, उसके जीवन से अहंकार, लोभ और क्रोध स्वतः दूर हो जाते हैं। कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों को प्रभु को समर्पित कर निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए, यही सच्ची साधना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे दीपक अंधकार मिटाता है, वैसे ही भागवत कथा मन के अंधकार को दूर करती है। उन्होंने कहा कि जब ईश्वर मानवों के प्रेम से सराबोर हो जाते हैं तब उन पर कृपा करने सन्तो को माध्यम बनाकर भगवत कथा का प्रसाद वितरण करते हैं। जिससे...