सहारनपुर, मई 7 -- देवबंद श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने भक्ति मार्ग की महत्ता बताते हुए कहा कि इस मार्ग पर चलने वालों की भगवान परीक्षा लेते हैं। कहा कि जो भक्त इन परीक्षाओं में खरा उतरता है उन्हें ही गोपी भाव की प्राप्ती होती है। मंगलवार को मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित उद्यमी दीपक राज सिंघल के आवास पर आयोजित भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि कमल भले ही कीचड़ में खिलता हो लेकिन वह हमेशा जल के ऊपर रहता है। कहा कि सच्चा भक्त भी संसार में रहते हुए उससे अल्पित रहता है। कंस वध और रुकमणी विवाह प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कथा के यजमान मुकेश शर्मा रहे जबकि प्रसाद का वितरण अखिलेश बंसल और विनय पाल द्वारा किया गया। वीना सिंघल, निधि शर्मा, चारु सिंघल,डा. कांता त्यागी, पं. प्रणव शर्...