हापुड़, जुलाई 22 -- सावन के दूसरे सोमवार को ब्रजघाट पूरी तरह शिवमय हो उठा। आस्था का ऐसा अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब हरिद्वार, बिजनौर, गजरौला, हापुड़, नोएडा, दिल्ली, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा, अलीगढ़ समेत दूर-दराज से आए लाखों शिवभक्तों ने गंगा स्नान किया और ब्रजघाट से अपने शिवालयों के लिए गंगाजल भरा। गंगा घाट पर तड़के से ही शिवभक्तों की टोलियां उमड़ने लगीं। अनुमान है कि केवल सावन के दूसरे सोमवार को ही दो लाख से अधिक शिवभक्तों ने यहां गंगाजल भरा। कुछ के कंधों पर 5 किलो की कांवड़ थी तो कुछ ने 151 किलो तक की विशेष भव्य कांवड़ उठाई हुई थी। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ इस पावन यात्रा में सहभागी बने। हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा ब्रजघाट गूंजता रहा। जगह-जगह शिविरों में भंडारों की व्यवस्था थी, जहां भक्तों को भोजन, फल, श...