नवादा, दिसम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री रामकृष्ण कथा परिवार नवादा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के क्रम में प्रभंजनानंद शरण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण अत्यंत पवित्र एवं बैकुंठ लोक प्रदाता ग्रंथ है। इसमें भगवान कृष्ण के स्वरूप, उपासना, तत्वज्ञान तथा भक्ति के रहस्यों का अद्भुत वर्णन मिलता है। मानवता का संचार कर प्रभु के श्री चरणों में भक्ति का अलख जगाने वाली ग्रंथ श्रीमद् भागवत है। गीता संदेश देने के क्रम में उन्होंने निर्मल मानव मन की व्याख्या करते हुए आगे कहा कि समाज में वह बड़ा नहीं जिसके आगे सब छोटे हों, बड़ा वह है जिसके आने पर सबसे छोटा भी बड़ा बन जाए। मन को विश्लेषित करते हुए उन्होंने कहा कि मन की समस्या का समाधान बाहर नहीं अपितु स्वयं के भीतर छिपा हुआ है। जब मन का दर्पण निर्मल होता है तो जगत भी स्वच्छ...