गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के छठे दिन यानी षष्ठी तिथि को श्रद्धा और भक्ति के साथ बेलवरण पूजा संपन्न हुई। जय भवानी संघ संगत मोहल्ला के संरक्षक मुरली श्याम सोनी, उमेश कश्यप, रोहित कुमार छोटू, अमन कश्यप सहित अन्य ने कहा कि नवरात्र में षष्ठी के दिन माता दुर्गा के स्वागत स्वरूप यह पूजा की जाती है। उक्त अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों में श्रद्धालु जुटने लगे। विधि विधान के साथ पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बेलवरण पूजा कराई। मान्यता है कि इस दिन बेलवरण करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मुरली श्याम सोनी ने कहा कि नवरात्र के प्रत्येक दिन माता दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की आराधना की जाती है। उनमें षष्ठी क...