भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस पर शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में भक्ति, श्रद्धा और सेवा के साथ मनाया गया। मौके पर सामूहिक अरदास का आयोजन किया गया और राहगीरों व श्रद्धालुओं के बीच लस्सी का वितरण और लंगर का आयोजन किया गया। सेवादारों द्वारा तैयार किए गए इस लंगर में सिख समुदाय सहित अन्य धर्मों के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और गुरुद्वारे में सेवा की। गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि इस दिन गुरु अर्जुन देव जी के बलिदान को याद किया जाता है। रविवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में लंगर और गुरुवाणी भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के श्रद्धालु और सेवा भावी संगत शामिल होंगे। आयोजन के हर चरण की तैयारी पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ की ग...