बेगुसराय, जुलाई 8 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। भक्ति और शक्ति क सामंजस्य का प्रतीक है सिंदूर, इसलिए सिंदूर के प्रतीक मां जानकी के इस धरा धाम को सजना ही चाहिए और इसके लिए बिहार सरकार प्रति बद्ध है और इसके साथ ही मिथिला का प्रवेश द्वार सिमरिया धाम का संपूर्ण विकास भी किया जाएगा। उक्त बातें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कही। अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम सिमरिया धाम परिसर में मंगलवार को श्रीराम रथ का शिलान्यास तथा गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन कही। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से जब पत्रकारों ने सिमरिया धाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दिनदहाड़े हो रही लूटपाट व आपराधिक घटनाओं के बारे में पूछा उन्होंने कहा कि जिस तरह आज पटना में अपराधियों का एनकाउंटर हुआ उसी तरह सिमरिया में भी अपराधियों को जवाब ...