सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- मेपल्स एकेडमी में आयोजित श्रीराम कथा में दूसरे दिन कथावाचक आचार्य शांतनु महाराज ने भगवान की ईश्वरीय लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लीलाएं व्यक्ति को जीवन के गहरे उद्देश्य को समझने के साथ भगवान के प्रति भक्ति और प्रेम की भावना विकसित करने का अवसर प्रदान करती हैं। कथावाचक आचार्य शांतनु महाराज ने कहा कि भगवान की सगुन (ईश्वरीय) लीलाओं को भक्ति व विश्वास के साथ सुनना चाहिए। क्योंकि भगवान की लीलाएं धर्म, नैतिकता और सही आचरण को सिखाने का माध्यम होती हैं। जिससे कि मनुष्य जीवन के उद्देश्य को समझ सके। उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर जब जब असुरों के अत्याचार बढ़ते है तब तब प्रभु अवतार लेकर भक्तों को उनके संताप से मुक्त करते हैं। जो भक्त सब कुछ त्यागकर भगवान का स्मरण करते हैं प्रभु उनकी रक्षा उसी तरह करते है जैसे...