मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- शिव मंदिर पावर हाउस हरथला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास प्रवीण शास्त्री ने रासलीला का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि रासलीला कोई साधारण लीला नहीं है। यह भक्ति और प्रेम का प्रतीक है। यह दर्शाती है कि भगवान अपने भक्तों के प्रेम में रमणीय हो जाते हैं। उन्होंने कहाकि रासलीला केवल नृत्य नहीं, यह भगवान, भक्त के बीच गहरे प्रेम, समर्पण और अध्यात्मिकता का भी प्रतीक है। पूजन आचार्य सतीश उनियाल के निर्देशन में आचार्य दुर्गेश गौड़ ने किया। मुख्य यजमान राकेश शर्मा रहे। संदीप बड़ोला, विकास बिंदल, शमशेर मदनानी, धन सिंह, शिव प्रसाद, मनोज बंसल, मूल चंद तोमर, राजीव त्यागी, एसएस सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, कुसुम लता, डॉली, ईशिता, प्रिया अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...