मुजफ्फर नगर, मई 14 -- श्री श्यामा श्याम मंदिर में चल रही श्री राम कथा में बुधवार को कथा व्यास पं. गोविंद बृजवासी ने श्रीराम जन्म की कथा का प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर नाचने लगे। कथाव्यास पंडित गोविंद बृजवासी ने श्रीराम कथा का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि अयोध्या में रघुकुल के राजा दशरथ उनकी पत्नी कौशल्या पिछले जन्म में राजा स्वयंभुव उनकी पत्नी शतरूपा थे। उन्होंने श्री हरि विष्णु की कठिन तपस्या की, जिससे भगवान श्री हरि ने उनको वरदान मांगने को कहा राजा रानी ने भगवान से कहा आप हमारे यहां पुत्र रूप में जन्म लें। श्री हरि ने उनको अगले जन्म में पुत्र रूप में जन्म का वरदान दे दिया। त्रेता युग में अयोध्या के राजा दशरथ के यहां श्री हरि के सातवें अवतार के रूप में श्री राम ने जन्म लिया। उनके साथ श्री हरि की शक्तियों ने...