रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इस्कॉन मंदिर रुद्रपुर की ओर से रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ रुद्रा होटल के समीप स्थित सिटी क्लब काशीपुर बाईपास रोड से हुआ। ढोल-नगाड़ों, हरिनाम संकीर्तन और हरे कृष्ण के जयघोष के बीच निकली रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथयात्रा में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। पूर्व विधायक ठुकराल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर नगर भ्रमण कराया और भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि रथयात्रा भक्ति, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जो समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देती है। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ जी के स्वरूप, उनकी लीलाओं और रथयात्रा की परंपरा पर विस्तार...