कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को पूरे जिले में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं। शहर के मंदिरों, संस्थानों, कारखानों और कार्यस्थलों पर पंडाल सजाए गए हैं। कई जगह भव्य मूर्तियों की स्थापना हो चुकी है, तो कहीं अंतिम सजावट चल रही है। भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाबा विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पी और इंजीनियर माना जाता है। लोहे, मशीनों, औजारों और कारखानों से जुड़े लोग इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। कटिहार में रेलवे कारखाने, मोटर गैराज, प्रिंटिंग प्रेस, फर्नीचर की दुकानें, फैक्ट्री और कार्यालयों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और तकनीकी संस्थाओं ने भी इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति सभ...