उरई, नवम्बर 8 -- रामपुरा। संवाददाता धर्म और भक्ति के दिव्य समन्वय का प्रतीक, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का ग्राम सिद्वपुरा में भव्य शुभारंभ हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत धार्मिक परंपरा के अनुरूप, भव्य और मनमोहक कलश यात्रा के साथ की गई। जिसने पूरे ग्राम को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया। कलश यात्रा मन्नू सिंह भदौरिया के निवास स्थान (माता के मंदिर) से कथा स्थल तक निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पीत वस्त्रों में सजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान मंगल गीत और जयकारों की गूंज से सिद्वपुरा की गलियाँ गुंजायमान हो उठी। ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि ने वातावरण को और अधिक पवित्र बना दिया। श्रद्धालुओं में इस पावन यात्रा को लेकर जबरदस्त ...