बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- भक्ति : सुल्तानगंज से जल भरकर दंडवत करते उज्जैन जा रहे रामचंद्र लखीसराय निवासी शिवभक्त के शेखपुरा पहुंचने पर भव्य स्वागत पत्नी गोद में तीन साल की पुत्री को लेकर चल रही साथ फोटो 18 शेखपुरा 02 - दंडवत उज्जैन जाने के क्रम में शेखपुरा से गुजरते रामचंद्र सिंह व उनका परिवार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता आस्था का जब सैलाब उमड़ता है तो इंसान अपने शारीरिक कष्ट को भूलकर भगवान की आराधना में लग जाता है। ऐसा ही नजारा पड़ोस के लखीसराय जिले के ओली रामचद्रपुर गांव के निवासी 32 वर्षीय रामचंद्र सिंह के साथ देखने को मिला है। सुल्तानगंज से जल भरकर यह युवक दंडवत करते हुए करीब दो हजार किलोमीटर दूर उज्जैन महाकाल जा रहा है। यात्रा के 47वें दिन वे शेखपुरा से गुजरे तो सनातनियों द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि वे सुल्ता...