रुडकी, मई 31 -- गुरु नानक सत्संग सभा, गुरुद्वारा नेहरू स्टेडियम रुड़की द्वारा सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृतसर से विशेष रूप से आमंत्रित रागी जत्थे ने गुरबाणी की मधुर एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों से वातावरण को गुरुमयी बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शबद कीर्तन से हुई। जिसमें तेरा किया मीठा लागे और सिर दिया पर सांस न दी जैसे शबदों ने संगत को गुरु अर्जन देव की बलिदान भावना से जोड़ दिया। रागी जत्थे की आवाज में श्रद्धा, समर्पण और आस्था की झलक स्पष्ट रूप से दिखी। गुरुद्वारा सभा के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु अर्जन देव का बलिदान केवल सिख समुदाय ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा है। उन्होंने शांतिपूर्वक अत्याचारों का स...