भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वसंत पंचमी के उपरांत शनिवार को ज्ञान-विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का श्रद्धा-भक्ति से विसर्जन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के बीच स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों व घरों में पूजन संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं ने मां को विदाई दी। जगह-जगह 'मां शारदे' के जयकारों, अबीर-गुलाल और ढोल-नगाड़ों पर भक्ति गीतों-भजनों से माहौल गुंजायमान रहा। विसर्जन जुलूसों में झूमते श्रद्धालु जलाशयों की ओर बढ़े। शहर से ग्रामीण क्षेत्र तक देर शाम तक उत्साह जारी रहा, सबने अगले वर्ष जल्द आने की कामना की। इधर, शहर के परबत्ती, रामसर, गोलाघाट, बूढ़ानाथ, तिलकामांझी, इशाकचक, सिकंदरपुर, मिरजानहाट, अलीगंज, जरलही सहित सभी मोहल्लों के सरस्वती पूजा पंडाल शनिवार को 'मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है' की आरती से गूंज...