अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। खाटू श्याम निशान यात्रा के साथ शुरू हुआ 58 वां श्री श्याम महोत्सव वजीरगंज स्थित मारवाड़ी भवन में भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। महोत्सव के तहत खाटू श्याम का दरबार सजाया गया और कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अहमदाबाद से आए भजन गायक नन्द किशोर शर्मा नंदू भैया,जयपुर से आए संजय पारिक और श्री श्याम सेवा मण्डल अयोध्या के पप्पू सांवरिया,श्याम अग्रवाल,वंदन मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धांलुओं को मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों ने खाटू श्याम की महिमा और भक्ति व आस्था से जुड़े भजन देर रात तक श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर किया। हारे का सहारा श्याम हमारा और जो भी शरण तुम्हारी,उसका बेड़ा पार लगाया आदि भजन पर श्रोता झूमते और नाचते नजर आए। कार्यक्र...