मुंगेर, दिसम्बर 29 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरारी पंचायत अन्तर्गत बदरखा गांव स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर में 92 वर्षो से चली आ रही पुरानी परंपरानुसार दो दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव श्रद्धा और भक्तिपूर्ण माहौल में रविवार को शुरू हुआ। इस अवसर पर मंिदर को भव्य रूप से सजा गया। मंदिर के पुजारी मुरारी झा, घनश्याम झा एवं पिंटू झा सहित कई पंडितों के द्वारा बाबा ब्रह्मांकुरनाथ महादेव की विशेष पूजा -अर्चना की गई। मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का संकीर्तन शुरू किया गया। पूजनोत्सव के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख- समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर के बाहर मेला सा दृश्य रहा। गौरतलब है कि बाबा ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर प्रखंड क्षेत्र में ग्राम देवता के रूप में प्रसि...