गंगापार, अक्टूबर 3 -- शारदीय नवरात्र का समापन गुरुवार को क्षेत्र में आस्था और उल्लास के साथ हुआ। भडेवरा, धरवारा, बरदहा, रोकड़ी, कौवा, नवादा, घटवा समेत कई गांवों से श्रद्धालु गाजे-बाजे और डीजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए प्रतिमा लेकर विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। रंग, अबीर और गुलाल से सराबोर भक्तों की टोलियों ने देवी प्रतिमाओं का उल्लासपूर्वक विसर्जन किया। करछना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और तिराहों-चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन द्वारा चिह्नित तालाबों और घाटों पर किया गया। डीहा और सिरसा घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन-अर्चन के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया। यात्रा में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की बड़ी संख्या रही। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उत्सवपूर्ण वातावरण छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...