सहरसा, अक्टूबर 22 -- कहरा, एक संवाददाता। दीपावली के अवसर पर चैनपुर स्थित आदि एवं नयी काली स्थान में श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिमय माहौल में मां काली एवं अन्य देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। सोमवार के रात आदि शक्ति माँ काली के जन्मोत्सव के बाद से पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का ताँता सा लगा हुआ है। यह बतादें कि चैनपुर स्थित आदि काली स्थान में डेढ़ सौ वर्ष पूर्व गांव के ही कुजिलवार वंश के साधक द्वारा कलकत्ता स्थित दक्षिणेश्वर काली की पिण्ड लाकर यहां स्थापित किया गया था। इस आध्यात्मिक स्थल का सिद्ध पीठ के रूप मान्यता है। यहां पूजा अर्चना के लिए वर्ष भर श्रद्धालुओं का ताँता सा लगा रहता है। ऐसी मान्यता है कि अभी तक कोई भी श्रद्धालु यहां माँ के दरवार से निराश होकर वापस नहीं लौटा है। चैनपुर स्थित आदि काली एवं नयी काली स्थान दोनों प...