महाराजगंज, जून 16 -- बरगदवा,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सीहाभार भगवती मंदिर में संगीतमय रामचरितमानस पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी गीतों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। विश्व शांति जनकल्याण की कामना को लेकर 13 जून की सुबह आचार्य योगेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में प्राचीन भगवती मंदिर सीहाभार मंदिर परिसर में जितेन्द्र मिश्र की टीम द्वारा संगीतमय रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। इसके समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन में भजन गायक दशरथ साहनी द्वारा भजन, स्वर्ग से चलली भवानी, शेर पर सवार होके आ जा शेरों वालिए भक्तों का कष्ट मिटा जा शेरों वालिए, माई हो तनी आ जईतू, निर्गुण भवरवां के तोहरा संग जाई,जाएके पड़ी हो एक दिन जायेके पड़ी, हर पल तेरी याद आती रहे राघव...आदि प्रस्तुत किया गया। इस दौ...