अमरोहा, जुलाई 18 -- अमरोहा। सावन माह का शिवरात्रि पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा। 21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। कांवड़ में लाए गंगाजल से शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। शुक्रवार को अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर सुबह से ही हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों के गुजरने का सिलसिला जारी रहा। बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण शिवमयी हो गया है। पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट रहा। अमरोहा-जोया मार्ग से मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं आदि जिलों के कांवड़िये फिलहाल गुजर रहे हैं। कांवड़िये शिव भजनों पर जमकर झूम रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...