हजारीबाग, फरवरी 4 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि हजारीबाग में सूर्य सप्तमी का आयोजन दो जगह पर किया गया। बुढ़वा महादेव परिसर और न्यू एरिया में सूर्य सप्तमी पर शाकद्वीपीय समाज के लोग जुटे। सभी ने श्रद्धा भक्ति से सूर्य सप्तमी मनायी। इधर शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की हजारीबाग जिला इकाई की ओर से चार फरवरी की सुबह 9.30 बजे से अचला सप्तमी का आयोजन भक्तिभाव से किया गया। न्यू एरिया पहली गली स्थित महासंघ के जिला उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा के आवास परिसर में स्थापित महाकल्याणेश्वर शिव मंदिर में शाकद्वीपीय समाज के लोगों ने आदित्य हृदय स्रोत का पाठ किया। महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाठक की अध्यक्षता में आयोजित सूर्य सप्तमी पूजनोत्सव विधि-विधान से संपन्न हुआ। शंकर मिश्रा के साथ अधिवक्ता उमेश कुमार , डॉ सुरेश, योगी जी समेत अन्य कलाकारों ने भजन-कीर्तन से माहौल को...