लखनऊ, नवम्बर 5 -- श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में हुआ हवन पूजन और भंडारा श्री शनिदेव न्याय के देवता हैं, कर्मों के आधार पर देते हैं फल - महंत विशाल गौड़ समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा और भाजपा नेता विनय कटियार हुए शामिल लखनऊ, संवाददाता। चौक कोतवाली स्थित श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्री शनिदेव महाराज जी का 25वां वार्षिकोत्सव वेद पाठ, हवन-पूजन और भंडारे के बीच भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सुबह मंदिर के महंत विशाल गौड़ जी महाराज ने शनिदेव जी को गंगा जल से स्नान कराया। भव्य शृंगार कर नए वस्त्र धारण कराये गए। भगवान को भोग लगाया गया। इसके बाद वेद पाठ और वैदिक मंत्रों के साथ हवन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने भगवान का पूजन अर्चन किया। उन्होंने कहा कि मान्...