सिमडेगा, जनवरी 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला मुख्‍यालय के विभिन्‍न स्‍थानों में स्‍थापित सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को भक्तिभाव के साथ किया गया। विसर्जन कार्यक्रम में पारंपारिक भजनों के धून पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए मां की प्रतिमा को लेकर सरोवर तक पहुंचे। बसंत पंचमी के मौके पर कई पंडालो में आयोजित सरस्वती पूजा की पूर्णाहुति मंगलवार को की गई। पूर्णाहुति के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा को वाहन में सवार कर नगर भ्रमण करवाते हुए सरोवर में प्रतिमा को विसर्जन किया गया। मौके पर पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए थे और तालाब में भी पुलिस बल तैनात थी। जहां प्रतिमा का आस्था के साथ विसर्जन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...