वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर चौराहे और काली माता मंदिर तिराहे को जाम मुक्त करने के लिए यातायात विभाग की ओर से गुरुवार को नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके तहत आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहन अब पुलिस लाइन से काली माता मंदिर तिराहे से होकर भक्ति नगर मार्ग पर जा सकेंगे। इन वाहनों को पांडेयपुर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए काली माता मन्दिर तिराहा तक जाना होगा। उधर भक्तिनगर से पुलिस लाइन चौराहे अथवा पांडेयपुर चौराहे जाने वाले वाहनों को काली मंदिर तिराहे से सौ मीटर आगे जाकर यू-टर्न लेना होगा। यह वाहन पांडेयपुर ओवरब्रिज से पुलिस लाइन, नीचे सर्विस लेन से पांडेयपुर चौराहे की ओर जा सकेंगे। संदहा, आशापुर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको, भक्तिनगर या आजमगढ़ की तरफ जाना है, वे पांडेयपुर ओवरब्रिज के नीचे से यू-टर्न लेकर का...