बेगुसराय, फरवरी 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एपीएस 2 स्कूल के क्रीड़ा मैदान में संतशिरोमणी रविदास की149वीं जयंती श्रद्धा व वैदिक रीति रिवाज से बुधवार को मनाई गई। स्थानीय जन सुराज राज्य कोर कमेटी सदस्य सह पूर्व एसडीपीओ रामचंद्र राम व धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा पंडाल का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास भक्ति काल के महान संत थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर की अराधना एवं समाज की सेवा में लगा दी। उन्होंने समाज से जाति-पाति, ऊंच-नीच प्रथा को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। उनके द्वारा रचित दोहे समाज में आज भी प्रासंगिक हैं। उन्हें रैदास के नाम से भी जाना जाता है। मौके पर प्रदीप राम, सुखदेव मोची, हरेराम रमन, प्रमोद, अर्जुन, प्रदीप, प्रमोद,फूजल,अरविंद सहित रैदास परिवार के दर्जनाधिक सद...