जमशेदपुर, मार्च 24 -- साकची में धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान के अमृत से ओत-प्रोत संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रामलीला उत्सव समिति के तत्वावधान एवं श्री रामकृष्ण मित्र मंडल की ओर से किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन रविवार को आचार्य राजेश कृष्ण ने श्रद्धालुओं को भक्ति, अहंकार, जीवन के मूल सिद्धांतों और श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य कथा का श्रवण कराया। उनकी मधुर वाणी, ओजस्वी प्रवचन और संगीतमय भजन संध्या ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। कथा में हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान की भक्ति में लीन होकर प्रवचनों का रसपान किया। पूरे आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, जिसमें श्रीकृष्ण और श्रीराम की सुंदर झांकियां, रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा और पुष्प-गुच्छों से सुसज्जित कथा मंच आकर्षण का केंद्र बना रहा। आचार्य के प्रवचनों और भजनों ने श्रद्धालु...