अररिया, मार्च 4 -- हिन्दू कोई धर्म नहीं है बल्कि जीवन पद्धति: सांसद भागवत कथा को आत्मसात कर जीवन को सफल बना सकते हैं: मंत्री अररिया प्रखंड के दभड़ा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह यज्ञ शुरू कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के दभड़ा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह यज्ञ में वृंदावन से आये स्वामी दिनेशानन्द जी महाराज ने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के बारे में उपदेश दिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का सार है। गोकर्ण ने भी अपने पिता आत्मदेव को श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का उपदेश दिए थे । उपदेश में कहा कि प्रभु को पाने के लिए देह, आसत्ति और गेह आसत्ति छोड़नी होगी। शरीर और घर से मोह त्यागने वाला ही प्रभु को पा सकता है। भक्ति रुपी प्रकाश के बिना जीवन संभव नही...