मथुरा, मई 30 -- बलदेव। बलदेव के समीपवर्ती गांव अवेरनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कलशयात्रा भी निकाली गई। प्रथम दिन भागवत कथा में प्रवचन करते हुए भागवताचार्य आचार्य मनीष गर्गाचार्य ने श्रीमद् भागवत की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत भगवान विष्णु के भक्तों का वर्णन करती है। यह भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का मार्ग दिखाती है। साथ ही परम तत्व की प्राप्ति का रास्ता बताती है। इस अवसर पर आश्रम के महंत प्रताप गिरी, महाराज, संजू, तारा, विकास ब्रजवासी, वीरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, श्याम सिंह चौधरी, दीपक गोयल, ओमवीर सिंह, प्रमोद शास्त्री, मनोज बृजवासी आदि ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...